Monday, March 6, 2017

अनपढ़ लोग भी बिना कैश के पेमेंट कर पाएंगे जाने कैसे? Knowledgeable Post

By

अनपढ़ लोग भी बिना कैश के पेमेंट कर पाएंगे जाने कैसे? Knowledgeable Post


केंद्र सरकार ने सभी बैंकों से कहा है कि वे फाइनैंशल ट्रांजैक्शन्स के लिए फिंगरप्रिंट्स वाले 'आधार पे' को इस महीने के अंत तक लॉन्च करें। इसके साथ ही सभी बैंकों से यह भी कहा गया है कि वे भीम ऐप में 'पे टू आधार' फीचर को 31 मार्च से पहले जोड़ लें। एसबीआई और पीएनबी को इसके लिए केवल इस हफ्ते का ही समय दिया गया है।
भीम ऐप में इस फीचर के जुड़ जाने से पेमेंट केवल 12 अंकों के आधार नंबर डालने से हो जाएगी। इस के जरिए गरीब और ग्रामीण इलाकों में भी 'लेस कैश सिस्टम' को बढ़ावा दिया जा सकेगा। इसके जरिए अनपढ़ लोग भी बिना कैश के पेमेंट कर पाएंगे।
सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द आधार और मोबइल नंबर के जरिए पेमेंट सिस्टम को तैयार करे। जानकारों का मानना है कि 'आधार पे' सभी तरह के ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन्स की जगह ले लेगा जिसमें पासवर्ड और पिन डालना जरूरी होता है।

0 comments:

Post a Comment