Tuesday, October 18, 2016

Uttarakhand 11 Best Tourist Places- उत्तराखंड में कब कहा और कैसे जाये?

By

Uttarakhand 11 Best Tourist Places

 उत्तराखंड में कब कहा और कैसे जाये?

उत्तराखंड को ईश्वर की धरती या देवभूमि के नाम से जाना जाता है। दून वैली पर बसा देहरादून इसकी राजधानी है, हिंदुओं की आस्था के प्रतीक चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यहीं स्थित हैं। उत्तर का यह राज्य गंगा और यमुना समेत देश की प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल भी है। उत्तराखंड, वैली ऑफ फ्लॉवर (फूलों की घाटी) का भी घर है, जिसे यूनेस्को ने विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है।नैनीताल, उत्तर-काशी, मसूरी और चमौली जैसे उत्तर भारत के लगभग सभी प्रमुख हिल स्टेशन उत्तराखंड में ही हैं।हिल स्टेशनों की सुरम्यता के साथ-साथ धार्मिक महत्व के स्थान होने के कारण देश और दुनियाभर के लोग यहां आते हैं।
Uttarakhand Best Tourist Places
उत्तराखंड अपने हिल स्टेशनों मसूरी, चोपटा, अल्मोड़ा, नैनीताल, धनौल्टी, लैंसडाउन, वैली ऑफ फ्लॉवर और सत्तल के लिए प्रसिद्ध है। ये भारत के कुछ अनुपम हिल स्टेशन हैं, वैली ऑफ फ्लॉवर में तो 250 प्रकार के फूलों की प्रजातियां हैं जो आंखों को सुकून देते हैं।भगवान शिव के और अनेक पवित्र मंदिरों के कारण उत्तराखंड हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों में गिना जाता है। बद्रीनाथ और केदारनाथ, दो ऐसे तीर्थस्थल हैं, जो यहां सदियों पहले से हैं। बद्रीनाथ चार धामों में से एक है और सबसे पवित्र स्थलों में से है। केदारनाथ भी बद्रीनाथ जितना ही पवित्र और दर्शनीय स्थल है। यहां प्राचीन शिव मंदिर है, जहां 12 ज्योर्तिलिंग में से एक शिवलिंग विराजमान हैं। गंगोत्री धरती का वह स्थान है, जिसे माना जाता है कि गंगा ने सबसे पहले छुआ। देवी गंगा यहां एक नदी के रूप में आई थीं। यमुनोत्री यमुना नदी का स्रोत है और इसके पश्चिम में पवित्र मंदिर है। हरिद्वार गंगा नदी के तट पर स्थित है। यह हिंदुओं का प्राचीन तीर्थस्थल है। ऋषिकेश सभी पवित्र स्थानों के लिए प्रवेश द्वार है। घूमने लायक जगह उत्तराखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों की सूची में रखा जा सकता है।

इन प्रमुख स्थानों पर जरूर घूमना चाहिए
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, पंच केदार, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, राजाजी नेशनल पार्क, ऋषिकेश, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, रूपकुंड, औली, नंदा देवी और गोमुख।

उत्तराखंड खूबसूरत पर्यटन स्थलों के अलावा कई दिलचस्प गतिविधियों का केंद्र भी है। इनमें औली में स्कीइंग की सुविधा, उत्तराखंड में कैंप लगाना, हेमकुंड साहिब में ट्रैकिंग, वैली ऑफ फ्लॉवर्स, ऋषिकेश में राफ्टिंग, माउंटेनिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बर्ड वाचिंग, पैराग्लाइडिंग, वाइल्डलाइफ सफारी और गंगोत्री ग्लेशियर में ट्रैकिंग शामिल हैं।

कैसे पहुंचें

वायु मार्ग से
राज्य का सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्‌डा देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। इसके अलावा कुमाऊं क्षेत्र में पंतनगर एयरपोर्ट है

रेल मार्ग से 
नैनीताल से 35 किमी. दूर काठगोदाम रेलवे स्टेशन है, यह नैनीताल को देहरादून, दिल्ली और हावड़ा से जोड़ता है। राज्य के पंतनगर, लालकुआं और हलद्वानी में भी रेल सुविधा उपलब्ध है। देहरादून और हरिद्वार राज्य के दो प्रमुख स्टेशन हैं, जो देश के अधिकतर शहरों और हिस्से से जुड़े हुए हैं। ऋषिकेश, रामनगर और कोटद्वार में भी रेल सुविधा उपलब्ध है।

बस मार्ग से 
सड़क मार्ग के लिए उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन बसें चलाता है। निजी ऑपरेटर भी बस, टैक्सी जैसी सुविधाएं देते हैं। राज्य के हर प्रमुख स्थान तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। 

घूमने का सर्वश्रेष्ठ समय- उत्तराखंड में घूमने का सर्वश्रेष्ठ समय मार्च से जून के बीच और सितंबर-अक्टूबर का महीना होता है।

ये हैं उत्तराखंड की 11  सबसे खूबसूरत जगहें

1 . देहरादून –  देहरादून उत्तराखंड की राजधानी जो हिमालय की तलहटी में स्थित है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ ये अद्भुत प्राचीन  वास्तु निर्माण के  लिए भी प्रसिद्ध है।देहरादून में घूमने की मुख्य  जगह –
  • Sahastradhara
  • Robber’s Cave
  • Tapovan
  • Rajaji National Park
  • Malsi Deer Park
  • Asan Barrage Water Sport Resort
  • Mindrolling Monastery
  • Tiger Falls
  • Tapkeshawar Temple
  • Forest Research Institute

2.नैनीताल – उत्तराखंड के झीलों के जिले  के रूप में जाना जानेवाला नैनीताल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो की समुद्र तल से 1938 मीटर की ऊंचाई पर बसा है।नैनीताल में घूमने की मुख्य जगह –
  • Naini Lake
  • Eco Cave Gardens
  • Naina Peak
  • Thandi Sadak
  • Nainital Zoo
  • Himalayan View Point
  • Snow View
  • Horse Riding
  • Pangot and Kilbury Bird Sanctuary
  • Sonanadi Wildlife Sanctuary
  • Lands End
  • Tiffin Top
3.मसूरी – ‘पहाड़ियों की रानी’ मसूरी देखने लायक जगह है। इसकी खूबसूरत  हरी भरी पहाड़ियां और शक्तिशाली हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वतमाला दून घाटी जो की दक्षिणी दिशा में स्थित है, का एक मनोरम दृश्य प्रदान करते हैं। मसूरी में घूमने की मुख्य जगह-
  • Mussoorie Adventure Park
  • Camel’s Back Road
  • Jharipani Falls
  • Mussoorie Lake
  • Bhatta Falls
  • Children’s Lodge
  • Lal Tibba
  • Cloud’s End
  • Happy Valley
  • Company Garden
  • Kempty Falls
  • Benog Hill
  • Gun Hill
  • Christ Church
  • Sir George Everest’s House
  • Jwalaji Temple
  • The Mall (Mall Road)
4. ऋषिकेश – ऋषिकेश को  विश्व की योग की राजधानी भी कहते हैं।  ऋषिकेश शांति और साहसिक कार्य का मिश्रण है। ऋषिकेश  में घूमने की मुख्य जगह-
  • Triveni Ghat
  • Laxman Jhula
  • Swarg Ashram
  • Ram Jhula
  • Bharat Mandir
  • Kriya Yoga Ashram
  • Paddle India
  • Jumpin Heights
  • Gita Bhavan
  • The Beatles Ashram
  • Neelkantha Mahadev Temple
  • Shivpuri
  • Parmarth Niketan
  • Narendra Nagar
  • Kaudiyala
5.हरिद्वार –  हरिद्वार में बहुत सारे मंदिर और  आश्रम होने की वजह से इसे भगवान का द्वार भी कहते हैं।  ये प्रत्येक 12 साल में होने वाले कुम्भ मेला के लिए भी प्रसिद्ध है हरिद्वार में घूमने की मुख्य जगह-
  • Har Ki Pauri
  • Chandi Devi Temple
  • Shanti Gunj
  • Maya Devi Temple
  • Mansa Devi Temple
  • Vaishno Devi Temple
  • Pavan Dham
  • Vishnu Ghat
6. केदारनाथ– केदारनाथ हिमालय की गहड़वाल श्रेणी में स्थित हिन्दू धर्म के मानने वालों के लिए  बहुत ही पवित्र धार्मिक  स्थल है. केदारनाथ तेजस्वी पर्वतों क बीच में स्थित है। केदारनाथ में घूमने की मुख्य जगह-
  • Kedarnath Temple
  • Chorabari Tal
  • Vasuki Tal
  • Shankaracharya Samadhi
7. बद्रीनाथ – बद्रीनाथ भी केदारनाथ की ही तरह बहुत ही पवित्र धार्मिक स्थल है।  बद्रीनाथ नर और नारायण पर्वतों के बीच स्थित है। बद्रीनाथ में घूमने की मुख्य जगह-
  • Badrinath Temple
  • Hot Springs
  • Neelkanth Peak
  • Charanpaduka
8. अल्मोड़ा – प्रकृति प्रेमियों के लिए अल्मोड़ा  स्वर्ग की तरह है।  यह उत्तराखंड के पूर्व  स्थित है।  यह हेंडीक्राफ्ट , वन्यजीव के  प्रसिद्ध है अल्मोड़ा में घूमने की मुख्य जगह-
  • Bright End Corner
  • Binsar Wildlife Sanctuary
  • Kasar Devi Temple
  • Katarmal Sun Temple
  • Gobind Vallabh Pant Museum
  • Kumaon Regimental Centre Museum
  • Martola
  • Simtola
9. कौसानी – कौसानी1890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।कौसानी में घूमने की मुख्य जगह-
  • Rudradhari Falls and Caves
  • Lakshmi Ashram
  • Anasakti Ashram
  • Sumitranandan Pant Gallery
  • Baijnath Temple
  • Kausani Tea Estate
10. पिथोरघर –  पिथोरघर उत्तराखंड के एकदम पूर्व में स्थित है।  यह स्थान फोटोग्राफी के लिए बहुत ही ख़ूबसूरत है।पिथोरघर में घूमने की मुख्य जगह-
  • Chandak
  • Pithoragarh Fort
  • Thal Kedar
  • Askot Sanctuary
  • Jhulaghat
  • Ralam Glacier
11. रानीखेत – रानीखेत एक बहुत ही खूबसूरत हिल  स्टेशन है ।  यह हरियाली और लैंडस्केप का अद्भुत सयोंग है रानीखेत में घूमने की मुख्य जगह-
  • Jhula Devi Temple
  • Chaubatia Orchard
  • Nanda Devi Mela
  • Upat and Kalika
  • Mankameshwar Temple
  • Haidakhan Babaji Temple

16 comments:

  1. Books OutlookIndia number one Traveller books Website and Get more information please visit this link:-Uttarakhand

    ReplyDelete
  2. This is great and awesome post. Nice post! I really appreciate to read the post. Truly beautiful photos. Your pictures tell a wonderful story. Thanks for the effective information. If you have any requirements for Car Rental Services in India then you can book through our website.

    ReplyDelete
  3. Very interesting and Informative article about travel place. For visit us - Uttarakhand 3rd

    ReplyDelete
  4. Nice information .

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. नैनीताल दर्शनीय स्थल की जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  8. Thank you for putting up such an informative and useful blog Uttarakhand

    ReplyDelete
  9. अपने बहुत अच्छे से उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बताया है.

    ReplyDelete
  10. this is really help full article for me to make my plan , if you know more about uttrakhand so can visit- https://www.sheetalgyan.in

    ReplyDelete
  11. मैंने यहां इस ब्लॉग पर अद्यतित तारीख के बारे में भी पढ़ा है, इसलिए मुझे लगता है कि यह आपके पाठकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। अपने ब्लॉग में नवीनतम जानकारी प्रदान करना बहुत अच्छा है और यह आपके पाठकों को लगातार लौटने का कारण बनता है। बाली में घूमने की जगह

    ReplyDelete
  12. आपकी रचना से मुझे सराहना करने के लिए शब्द नहीं हैं। आपके लेख को पढ़कर आत्मविश्वास मिला। यह भी पढ़ें हरिद्वार में घूमने की जगह

    ReplyDelete