Friday, October 21, 2016

MATHURA- मथुरा में कम बजट घूमने वाली जगह

By
मथुरा उत्तरप्रदेश प्रान्त का एक जिला है। मथुरा एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। मथुरा को श्रीकृष्ण जन्म भूमि के नाम से भी जाना जाता है। मथुरा के चारों ओर चार शिव मंदिर हैं- पूर्व में पिपलेश्वर का, दक्षिण में रंगेश्वर का और उत्तर में गोकर्णेश्वर का और पश्चिम में भूतेश्वर महादेव का मन्दिर है। प्रत्येक एकादशी और अक्षय नवमी को मथुरा की परिक्रमा होती है। देवशयनी और देवोत्थापनी एकादशी को मथुरा-गरुड गोविन्द्-वृन्दावन् की एक साथ परिक्रमा की जाती है|यह परिक्र्मा २१ कोसी या तीन वन की भी कही जाती है| वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को रात्रि में परिक्रमा की जाती है, जिसे वनविहार की परिक्रमा कहते हैं। 

दर्शनीय स्थल (शहर में)

  • प्रेम मंदिर वृन्दावन
  • कृष्ण जन्म भूमि
  • द्वारकाधीश मंदिर
  • इस्कॉन मंदिर
  • जामा मस्जिद
  • शाही मस्जिद ईदगाह्
  • दोला मोला घाट
  • मथुरा संग्रहालय
  • विश्राम घाट
  • जय गुरुदेव मंदिर
  • दाऊजी बड़े मदन मोहनजी मंदिर बंगाली घाट

दर्शनीय स्थल (मथुरा से वृन्दावन की ओर)

  • पागल बाबा का मंदिर
  • बाँकेबिहारी मंदिर
  • श्री गरुड् गोविन्द मन्दिर, शाडान्ग वन (छटीकरा)
  • शांतिकुंज
  • बिडला मंदिर 
  • राधावल्लभ मंदिर 
  • राधावल्लभ मंदिर

दर्शनीय स्थल (मथुरा से गोकुल की ओर)

  • ठकुरानी घाट
  • नवनीतप्रिया जी का मंदिर
  • रमण रेती
  • ८४ खम्बे
  • बल्देव
  • [बह्मांड घाट ] महावन
  • चिंताहरण महादेव महावन

दर्शनीय स्थल (मथुरा से गोवर्धन की ओर)

  • गोवर्धन
  • जतीपुरा
  • बरसाना
  • नंदगाँव
  • कामवन
  • लोहवन

6 comments:

  1. Mathura is ancient devotional, big and beautiful city of India.
    Mathura is situated in Utter Pradesh, northern India. there are amusement place so attractive tourister. I really like this post, because this is really useful and informative blog.
    Taxi Services in Mathura.

    ReplyDelete
  2. मथुरा दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.

    ReplyDelete
  3. Mathura informs dene ke liye thanku....so mach ��radhe Krishna ����

    ReplyDelete
  4. यह लेख एक आदर्श उदाहरण है, जो हमें सभ्य और सही मार्ग दिखाता है। धन्यवाद! मेरा यह लेख भी पढ़ें मथुरा में घूमने की जगह

    ReplyDelete