Monday, April 3, 2017

All Banks Balance Enquiry Toll Free Numbers

By With 1 comment:

All Banks Balance Enquiry Toll Free Numbers मिसकॉल करके कैसे पता करें बैंक बैलेंस


Banks Balance Enquiry Toll Free Numbers



  • पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) – 18001802222 or 01202490000
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) – 02230256767, अंतिम तीन लेनदेनों के लिए – 02230256868
  • ऐक्स‍िस बैंक‍ (Axis Bank) – 18004195959Mini Statement  के लिए – 18004196969
  • आंध्रा बैंक (Andhra Bank) – 09223011300
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) – 09223011311
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – 18002703333, अंतिम तीन लेनदेनों के लिए – 18002703355
  • स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)- 09223766666, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09223866666| SBBJ की SMS सर्विस के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए| अगर आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको SMS के द्वारा अपना मोबाइल रजिस्टर्ड करना होगा| मोबाइल रजिस्टर्ड करने के लिए “REGSBBJ <space> Account Number” लिखकर 09223488888 पर SMS भेजें|
  • यस बैंक (Yes Bank) – 09840909000
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) – 9223866666, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09223866666 | SBI की SMS सर्विस के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए| अगर आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको SMS के द्वारा अपना मोबाइल रजिस्टर्ड करना होगा| मोबाइल रजिस्टर्ड करने के लिए “REG<space>your account number” लिखकर 09223488888 पर SMS भेजें|
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) – 09223920000, Mini Statement के लिए – 09223921111
  • यूको बैंक (UCO Bank) – 09278792787
  • विजया बैंक (Vijaya Bank) – 18002665555, अंतिम 7 लेनदेनों के लिए – 18002665556
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) – 18008431122, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 18008431133
  • इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) – 09224150150
  • धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) – 08067747700
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) – 09015135135
  • सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) – 09664552255 or 08067006979
  • केनरा बैंक (Canara Bank) – 09015483483, Last 5 Transaction के लिए – 09015734734
  • कोटक महींद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) – 18002740110
  • भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila Bank) -09212438888
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) – 09222250000
  • कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank) -18004251445, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 18004251446
  • इंडियन बैंक (Indian Bank) – 09289592895



  • USSD Mobile Banking Numbers




    • *99*41# – State Bank of India.
    • *99*42# – Punjab National Bank.
    • *99*43# – HDFC Bank.
    • *99*44# – ICICI Bank.
    • *99*45# – AXIS Bank.
    • *99*46# – Canara Bank.
    • *99*47# – Bank Of India.
    • *99*48# – Bank of Baroda.
    • *99*49# – IDBI Bank.
    • *99*50# – Union Bank of India.
    • *99*51# – Central Bank of India.
    • *99*52# – India Overseas Bank.
    • *99*53# – Oriental Bank of Commerce.
    • *99*54# – Allahabad Bank.
    • *99*55# – Syndicate Bank.
    • *99*56# – UCO Bank.
    • *99*57# – Corporation Bank.
    • *99*58# – Indian Bank.
    • *99*59# – Andhra Bank.
    • *99*60# – State Bank Of Hyderabad.
    • *99*61# – Bank of Maharashtra.
    • *99*62# – State Bank of Patiala.
    • *99*63# – United Bank of India.
    • *99*64# – Vijaya Bank.
    • *99*65# – Dena Bank.
    • *99*66# – Yes Bank.
    • *99*67# – State Bank of Travancore.
    • *99*68# – Kotak Mahindra Bank.
    • *99*69# – IndusInd Bank.
    • *99*70# – State Bank of Bikaner and Jaipur.
    • *99*71# – Punjab and Sind Bank.
    • *99*72# – Federal Bank.
    • *99*73# – State Bank of Mysore.
    • *99*74# – South Indian Bank.
    • *99*75# – Karur Vysya Bank.
    • *99*76# – Karnataka Bank.
    • *99*77# – Tamilnad Mercantile Bank.
    • *99*78# – DCB Bank.
    • *99*79# – Ratnakar Bank.
    • *99*80# – Nainital Bank.
    • *99*81# – Janata Sahakari Bank.
    • *99*82# – Mehsana Urban Co-Operative Bank.
    • *99*83# – NKGSB Bank.
    • *99*84# – Saraswat Bank.
    • *99*85# – Apna Sahakari Bank.
    • *99*86# – Bhartiya Mahila Bank.
    • *99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank.
    • *99*88# – Punjab & Maharashtra Co-operative Bank.
    • *99*89# – Hasti Co-Operative Bank.
    • *99*90# – Gujarat State Co-Operative Bank.
    • *99*91# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank.

    Earn Money Online-ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे तेज तरीका

    By With No comments:

    Earn Money Online Free Fast And Easy

    1. Infolinks
    With different monetization methods like inlink ads, pop under ads, tag ads this makes infolinks unique in monetization from other ad networks.

    Earn Money Online-ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे तेज तरीका

    2. Chitika
    It is said that after adsense most of the bloggers prefer chitika which makes chitika at number 3 on this list. Earnings may vary on your traffic.

    3. Adversal
    Adversal is  very good adsense alternative with good cpm rates. They have easy approval system if you have decent traffic.

    4. eDomz
    eDomz is another popular Pop Up and Banner ad network with high CPM rates. They have pretty good rates for every country. Must give them a try.

    5. TribalFusion
    TribalFusion is popular among high traffic blog. They have high CPM rates but what they need is high traffic websites.

    6. PopCash.net
    I have personally tested popcash and they really have good CPM rates. They are pop up ad network. Must give them a try.

    7. BuySellAds
    BuySellAds is not an alternative, it is used for selling ad space. I know it is a good source of making money online but getting approved by them is way too difficult.

    8. B4psads
    B$PSAds is a performance adverting network. Quality Traffic can make more money.

    9. ExitJunction
    Monetize your bounce traffic or exit traffic.

    10. MobiCow
    Mobicow helps you in monetizing mobile traffic. They have great CPM for all the countries.

    11. Media.net 
    Media.net is powered by yahoo bing ads. They are new in this business but you can make handsome money with media.net. Approval rate is not good but you can still give them a try.

    HTML कोड Edit और Generators करने के लिए बेस्ट वेबसाइट

    By With 1 comment:

    HTML Codes, Editors, and Generators

    HTML.am was created in order to provide HTML tools, codes, tutorials, and other resources to help webmasters create and maintain their HTML documents.HTML.am aims primarily at beginners, but may also be useful to web professionals. The HTML codes on this website are provided free of charge, for you to use however you wish. Feel free to modify the code to suit your own needs.  
    http://www.html.am/

    20 Best Social Networks Websites

    By With No comments:

    Social Networks Websites


    Friends help friends with anything, especially homework. These sites are fantastic for connecting high school students in need of some study assistance. Got a question about that biology dissection you’re going to do tomorrow? Need to practice Spanish for youronline college for foreign language course? Connect with a classmate to swap notes.

    20 Best Social Networks Websites

    MySpace: This well known social network lets users find friends, classmates and meet new people. Now MySpace now allows its members to listen to free music or share video.

    Facebook: The most popular social site on the Internet has over two hundred million members and become one of the premier photo sharing services.

    Linkedin: Find people who share your interests among a community of 40 million students and professional seeking to advance their career and education interests.

    Bebo: Share video and meet new friends around the world. This social network also caters to a large Spanish speaking community.

    hi5: An international social network that also operates on a local level, this site allows members to stay connected, while sharing their lives and keeping up with current events. This is especially interesting for those enrolled in online colleges for history, or even those studying psychology.

    Friendster: This global social network emphasizes true friendships and discovering new people.

    Lovento: An international tourism guide and network providing information on nightlife, sports and art and culture.

    MyCool: A social network considering fashion, culture and life this site is great for students looking for a study break.

    beRecruited: A network for athletes looking to get recruited for college sports, this site connects students with coaches.

    vSocial: An online community built around providing the fastest, ways to share videos.

    Alumwire: A network helping students search for career and employment opportunities to find jobs, career and employment opportunities. Search online colleges by location for fellow alums or academics in your area.

    b4Class: This simple social network makes it easy for students to connect in order to share notes, test materials and homework.

    Campusbug: One of the first social learning networks this educational networking tools connects students all over the world.

    Quizilla: A social site connecting teens around the world, this site has security to assure no unsavory elements infect the network.

    Student.com: A network for students, parents, and administrators to learn the facts about financial aid, scholarships, loans, jobs, and college majors

    studentSN: This social network is an engaged community of students dedicated to learning.

    Social Economy Student Network: Connecting passionate caring students with one another, this site is dedicated to saving the world through service.

    teengrace.net: A network designed to link Christian teens with one another, this site is easy and functional.

    Teens for Planet Earth: A social networking site for teens who want to protect our planet, this resource is great for youth wanting to make a difference.

    Habbo: A virtual hangout where users can create and design their own rooms, even throw parties for their online friends.

    Sunday, April 2, 2017

    Earn Money Online By Captcha Code

    By With No comments:

    कैप्चा टाइप कीजिये घर बैठे पैसे कमाएँ - Earn Money Online Captcha Code

    अगर आप टाइपिंग सीखने के साथ कुछ पैसा भी कमाना भी चाहते हैं तो यह ऑनलाइन जॉब (online job) आपको कुछ अर्निंग करा सकती है, अब अगर आपके पास खाली टाइम है तो आप कैप्‍चा टाइपिंग से पैसा कमा कर सकते हैं, बस आपको करना ये है - 
    • सबसे पहले 2captcha.com पर अकाउंट बनाना है -  2captcha.com
    • इसके लिये आपको यहॉ क्लिक कर 2captcha.com पर जाना होगा 
    • यहॉ आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगें Order CAPTCHAs और Work for 2Captcha
    • आपको Work for 2Captcha जाना है और Get Paid बटन पर क्लिक करना है 
    • जब नया पेज खुल जाये तो आपको Registration पर क्लिक करना है 
    • यहॉ आप सिम्‍पल E-mail और Password एंंटर कर  Registration करा सकते हैं 
    • इसके बार आप लॉग इन कर काम शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको training लेनी होगी, जिसमें आपको कुुछ  Captcha Code टाइप करने होगेंं उसके बाद आपको कैप्‍चा टाइप करने के बदले पैसे मिलने शुरू हो जायेेगें, जिन्‍हें आप Webmoney, Perfect Money और Payza से अपने खाते में मंगा सकते हैं। 
    नोट - अपने विवेक का इस्‍तेमाल जरूर करें ये फैसला आपका ही है कि आपको 2captcha.com पर काम करना है या नहीं।

    Freelancer- फ्रीलांसर के माध्‍यम से घर बैठे हजारों रूपये कमाए

    By With No comments:

    फ्रीलांसर जाब freelancer

    अगर आपके अन्‍दर Mastership अथवा हुनर है, तो आप फ्रीलांसर के माध्‍यम से घर बैठे हजारों रूपये कमा सकते हैं, यहॉ आपको अपने काम के Rate करने की भी आजादी होती है बस freelancer site पर जाकर Registration कराईये, अपने रेट अपने हिसाब से Fix कीजिये।  
    1. freelancer.com/
    2. servicescape.com/main.asp?lang=hi 
    3. odesk.com/ 
    4. elance.com/ 
    5. peopleperhour.com/ 
    6. fiverr.com/

    MakeMyTrip Refer and Earn Program

    By With No comments:

    मेक माई ट्रिप रेफर और अर्न प्रोग्राम - MakeMyTrip Refer and Earn Program

    अगर आप ट्रैवलिंग का शौक रखते हो तो भी आपके लिये मेक माइ ट्रिप (MakeMyTrip) एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है, इसके साथ ही अगर कुछ घूमना फिरना फ्री में हो जाये तो बात ही क्‍या, मेक माई ट्रिप रेफर और अर्न प्रोग्राम (MakeMyTrip Refer and Earn Program) द्वारा आपको 7000 रूपये कमाने का मौका दे रहा है, जिनका यूज आप मेक माइ ट्रिप (MakeMyTrip) एप्‍प के द्वारा कहीं भी होटल, कार बुक करने के लिये कर सकते हैंं इसके लिये आपको करना ये है कि - 
    • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर - http://app.makemytrip.com MakeMyTrip एप्‍लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना है या 
    • सीधे प्‍ले स्‍टोर से जाकर MakeMyTrip को इस्‍टॉल करना है 
    • Make My Trip Referral Code में make4yaug टाइप करना है, इसके बाद आपको अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करना है
    • जब आप ऐसा कर लेेगें तो आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जायेगा, ऐसा करने पर आपके मेक माई ट्रिप वॉलेट में 400 रूपये आ जायगें ये आपकी बोनस धनराशि है, ये 400 रूपये आपके वॉलेट में तभी आयेगें जब आप make4yaug कोड यूज करते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर - http://app.makemytrip.com  कर  मेक माई ट्रिप डाउनलोड करते हैं 
    • बस इसके बाद App में दिये गये Refer & Earn पर टैप कर Facebook, whatsapp और Sms द्वारा अपना Referral Link शेयर करना है 
    • जब आपके दोस्‍त इस लिंक पर क्लिक करें मेक माई ट्रिप डाउनलोड करेंगें तो उनको 800 रूपये का बोहन दिया जायेगा और आपको 400 रूपये का बोनस दिया जायेगा, जो आपके मेक माई ट्रिप वॉलेट में आ जायेगा, आप अधिकतम 7000 रूपये तक कमा सकते हैंं ।

    Bina Internet Paytm Kaise Chalaye?

    By With No comments:

    बिना इंटरनेट ऐसे चलाये पेटीएम - Bina Internet Paytm Kaise Chalaye

    पेटीएम को इस्‍तेमाल करने के लिये आपको इंटरनेट कनेक्‍शन की कोई जरूरत नहीं है अब आप बिना इंटरनेट के भी पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - 
    • इसके लिये आपको पेटीएम का एक टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 अपने फोन से मिलाना होगा। 
    • यह वही नंबर होना चाहिये जिस पर आपने पहले पेटीएम को रजिस्‍टर किया गया हो। 
    • यहां सेे आप अपना 4 Digit Paytm PIN सेट कर सकते हैं, जिसे आप ऑफलाइन भुगतान के समय इस्‍तेेमाल कर सकते हैं। 
    • एक बार पिन सेट होने के बाद आप ऑफलाइन पेटीएम इस्‍तेमाल कर पायेंगे
    • किसी को पेमेंट भेजने के लिये आपको टोल फ्री नंबर 1800 1800 1234 मिलाना है
    • अब जिसको पेमेंट भेजना है उसका मोबाइल नंबर टाइप करना है, फिर धनराशी जो आपको भेजनी है और अपना पिन टाइप करना है
    • ऐसा करने सेे आपके पेटीएम ई वॉलेट (E-Wallet) से पैसा उस व्‍यक्ति केे ई वॉलेट (E-Wallet) में ट्रांसफर हो जायेगा।

    Thursday, March 16, 2017

    Tips For Sex Power Increase- शीघ्रपतन की योग चिकित्सा

    By With 1 comment:

    Tips For Sex Power Increase In Hindi

    हमारे भारत की प्राचीन विधा जिसे हम योगा के नाम से जानते हैं| रोजाना आप एक घंटा योगा का अभ्यास करके अपने मस्तिक और शरीर के लग भग सभी functions सही कर सकते हैं योगा आपके शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार करती है जिसे की आपके शरीर में स्वास्थ्य और नव उर्जा का संचार होता है यहाँ कुछ जरुरी योगा आसन बताये जायेंगे जो की आपकी शिघ्रपतन और मर्दाना कमजोरी की समस्या को जड़ से दूर कर देंगे| इनका रोजाना आपको कुछ देर अभ्यास करना होगा

    Tips For Sex Power Increase In Hindi

      1. संभोग करने के तीन घंटे पूर्व अन्न और जल त्याग दें।
    2. हर दम पेट साफ रखें। 
     3. किशमिश और अखरोट खाएं।
    4. प्रतिदिन प्रात: थोड़ी सी कसरत करें।
    5. प्रतिदिन प्रात: 10 मिनट का ध्यान करें। 
    6. संभोग की प्रक्रिया शुरू करने के बाद बीच-बीच में रुकें और फिर शुरू करें। 
    7. फोरप्ले में ज्यादा वक्त गुजारे। सेक्स संबंध बनाने में कोई जल्दबाजी न करें।
    8. सेक्स के समय मन में किसी तरह का भय, चिंता, घबराहट नहीं होना चाहिए।
    9.सेक्स से पहले कोई भी ऐसी चीज न खाएं जिससे शरीर.

    स्वप्नदोष,शीघ्रपतन,नपुंसकता की योग चिकित्सा

    1. वज्रोली क्रिया :
    **********************
    जब भी मूत्र त्याग करे तब एकदम से मूत्र को रोक ले .कुछ सेकेण्ड रोकें ..फिर नाड़ियों को ढीला छोड़ें और मूत्र निकलने दे ..पुनः रोके इस तरह मूत्र त्याग के दौरान कई बार इस क्रिया को करें | इस क्रिया के द्वारा नाड़ियों में शक्ति आएगी .फिर वीर्य के स्खलन को भी आप कंट्रोल कर सकेंगे | हमारा मस्तिष्क मूत्र त्याग व वीर्य स्खलन में भेद नही कर सकता ….यही कारण है कि इस क्रिया द्वारा स्खलन के समय में उसी अनुपात में बढ़ोत्तरी होती है जिस अनुपात में आप मूत्र त्याग के समय कंट्रोल कर लेते है |

    2. बाह्य कुम्भक :
    ********************

    लाभ :
    1- इस प्राणायाम से मन की चंचलता दूर होकर वृत्ति निरोध होता है |

    2- इससे बुद्धि सूक्ष्म एवं तीव्र होता है |
    3- वीर्य स्थिर होकर स्वप्नदोष और शीघ्रपतन छुटकारा मिलता है |
    विधि :
    किसी भी ध्यानात्मक आसन में बैठकर पूरी शक्ति से श्वास को एक बार में ही बाहर निकल दें |
    श्वास को बाहर निकालकर मूलबंध (गुदा द्वार को संकुचित करें) और उड्डीयान बंध (पेट को यथाशक्ति अंदर सिकोड़ें) लगाकर आराम से जितनी देर रोकसकें,श्वास को बाहर ही रोककर रखें
    जब श्वास अधिक समय तक बाहर न रुक सके तब बंधों को खोलकर धीरे-धीरे श्वासको अंदर भरें  यह एक चक्र पूरा हुआ |श्वास भीतर लेने के बाद बिना रोके पुनः बाहर निकालकर पहले की तरह बाहर हीरोककर रखें इस प्रकार 3 से २१ चक्र किये जा सकते है
    सावधानी :
    यह प्राणायाम प्रातः खाली पेट करें श्वास बाहर इतना नही रोकना चाहिए कि लेते समय झटके से श्वास अंदर जाए औरउखड़े हुए श्वास को 5-6 सामान्य श्वास लेकर ठीक करना पड़े प्राणायाम के 30 मिनट बाद ही कुछ खाएं – पियें


    3. अश्विनी मुद्रा :
     

    लाभ :
    1- इस मुद्रा के निंरतर अभ्यास से गुदा के सभी रोग ठीक हो जाते हैं।
    2- शरीर में ताकत बढ़ती है तथा इस मुद्रा को करने से उम्र लंबी होती है।
    3- माना जाता है कि इस मुद्रा से कुण्डलिनी का जागरण भी होता है।
    4- यह मुद्रा शीघ्रपतन रोकने का अचूक इलाज है |
    5- अश्वनी मुद्रा से नपुंसकता दूर होती है |

    विधि : कगासन में बैठकर (टॉयलैट में बैठने जैसी अवस्था) गुदाद्वार को अंदर
    ‍खिंचकर मूलबंध की स्थिति में कुछ देर तक रहें और फिर ढीला कर दें। पुन:अंदर खिंचकर पुन: छोड़ दें। यह प्रक्रिया यथा संभव अनुसार करते रहें औरफिर कुछ देर आरामपूर्वक बैठ जाएं। विशेषयह क्रिया दिन में कई बार करें, एक बार में कम-से-कम 50 बार अश्वनी मुद्रा करें