करेंट अफेयर्स सारांश: 12 अगस्त 2016
राज्यसभा ने हाल ही में मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 2016 पारित किया. इस विधेयक में महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि जितने सप्ताह निर्धारित किया गया है: 26 सप्ताह
• पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज जिनका 11 अगस्त 2016 को कराची में निधन हो गया: हनीफ मुहम्मद
• राष्ट्रपति ने हाल ही में जिस राज्य से सम्बंधित ‘भूमि विधेयक’ को मंजूरी दी: गुजरात
• अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक के 200 मीटर स्पर्धा में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक
• निजात राहिमो ने रियो ओलम्पिक में भारोत्तोलन की 77 किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वे जिस देश के खिलाड़ी हैं: कज़ाकिस्तान
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने गैंडे के सींगों के सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ की: असम सरकार
• जिसे हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया लैब का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया: श्रीराम राजामणी
• केन्द्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने हाल ही में शहरी गरीबों के लिए 37 हजार से अधिक मकान बनाये जाने को मंजूरी दी. इस परियोजना हेतु सरकार ने जितनी धनराशी की केंद्रीय सहायता प्रदान की है: 5 अरब 69 करोड़ रूपये
• केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने हाल ही में जिस शहर में स्वतंत्रता दिवस फिल्म समारोह का उद्घाटन किया: नई दिल्ली
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने 9 अगस्त 2016 को नई दिल्ली में ‘भारत पर्व’ का उद्घाटन किया: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 2000 सीसी तथा उसके ऊपर की इंजन क्षमता वाली डीजल कारों के दिल्ली-एनसीआर में पंजीकरण पर लगी रोक जिस शर्त के आधार पर हटाई: एक फीसदी पर्यावरण शुल्क देने की शर्त पर
• वह राज्य जो जीएसटी पास करने वाला देश का पहला राज्य बना:असम
• जिस संस्था द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, रसोई गैस (एलपीजी) सब्सिडी डायरेक्ट ट्रांसफर योजना से 1,764 करोड़ रुपए सब्सिडी की बचत हुई है: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
• आदित्य बिड़ला नूवो का हाल ही में जिस कंपनी में विलय को मंजूरी मिली: ग्रासिम
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस कश्मीरी युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया: शब्बीर अहमद मीर
0 comments:
Post a Comment