Thursday, March 9, 2017

Email Tips And Tricks- गलती से किया गया ईमेल कैसे रोकें?

By

गलती से किया गया ईमेल  कैसे रोकें?

जीमेल पर लॉगइन होने के बाद स्क्रीन के दाएं ऊपर की ओर दिखाई देने वाले गियर बटन को क्लिक करें। यह गियर बटन आपकी गूगल प्लस प्रोफाइल इमेज के ठीक नीचे दिखाई देता है। इसके ड्रॉपडाउन मेन्यू में से सेटिंग्स चुनिए। जीमेल सेटिंग्स ऑप्‍शन में जाकर आपको ऊपर की ओर कई सारे फीचर्स जैसे General, Labels, Inbox, Accounts, Chat, Themes दिखाई देते हैं। यहां आपको 'Labs' ऑप्‍शन पर क्लिक करना है। इसके बाद स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे की ओर जाएं।यहां भी आपको काफी सारे ऑप्‍शन दिखाई देते हैं। स्क्रॉल करके आपको नीचे की ओर जाना है। यहां आपको अंतिम ऑप्‍शन से पहले तीसरे नंबर पर 'Undo Send' दिखाई देगा।
Email Tips And Tricks- गलती से किया गया ईमेल  कैसे रोकें?

इस ऑप्‍शन के समाने दो विकल्प इनेबल और डिस्‍एबल दिखाई देते है। आपको इनेबल पर क्लिक करना है।इसके बाद स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेव चेंजेस (save changes) बटन पर क्लिक करें। प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, बाकी है..सेव चेंजेस पर क्लिक करने के बाद, आप इनबॉक्स पर फिर से पहुंच जाएंगे। ए‌क बार फिर पहला स्टेप दोहराएं और सेटिंग्स को चुनें। सेटिंग्स पर क्लिक करते ही आपके सामने डिफॉल्ट 'जनरल' टैब खुलेगा। टैब में नीचे स्क्रॉल करें और 'Undo Send' का देखें। इस पर टिक मार्क मिलेगा।

इस टिक मार्क के ठीक नीचे आप खुद चुन सकते हैं कि एक भेजे गए ईमेल को रोकने के लिए आपको कितना वक्त चाहिए है।यहां आपको 5 से लेकर 30 सेकेंड का समय मिलता है। एक बार आपने अपना समय चुन लिया हो, तो नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 'सेव चेंजेस' क्लिक करें।  अब आप ऊपर तय किए गए समय तक अपना मेल रोक सकते हैं। आप जब किसी को ईमेल भेज देते हैं तो आपके समाने तुरंत Undo Send का ऑप्‍शन आ जाता है। जिसका आप तय समय के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment