Thursday, August 11, 2016

funny question during interview

By

1. कॉन्क्रीट फ्लोर पर एक अंडे को आप कैसे गिराएंगे की वो टुटे नहीं?

जवाब- कॉन्क्रीट फ्लोर काफी मजबूत होता है। उस पर एक अंडे के गिरने से कुछ नहीं होगा।

2. अगर आठ आदमी एक दीवार को बनाने में अाठ घंटे लगाते हैं तो, 4 आदमी उस दीवार को कितने समय में बना लेंगे?

जवाब- कोई समय नहीं। दीवार पहले से बनकर तैयार है।

3. यदि आपके एक हाथ में तीन संतरा और चार सेब हैं, और दूसरे हाथ में चार संतरे और तीन सेब हैं, तो आपके पास क्या है?

जवाब- मेरे पास लंबे हाथ हैं।

4.How can you lift an elephant with one hand?

जवाब- एक हाथ का  हाथी लाकर दीजिए, मैं उठा कर दिखाता हूं।

6. आधा एप्पल किसकी तरह दिखता है?

जवाब- दूसरे आधे एप्पल की तरह।

7. एक बार, एक Girl candidate से एक Interviewer पूछता है- 

Interviewer:- अगर मैं आपको लंच पर चलने के लिए पूछता हूं तो आपका क्या जवाब होगा?

Girl Candidate:- (तुरंत जवाब देती है) मुझे अपने चाचा के साथ लंच पर जाने में कोई दिक्कत नहीं है।

और वो सलेक्ट कर ली जाती है। ये है सकरात्मक सोच।

9. Girl candidate से पूछा जाता है कि अगर आप किसी सुबह उठी और आपको मालुम चले की आप pregnant हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? 

जवाब- मैं अपने पति को बधाई दुंगी, औऱ उनके साथ पूरा दिन एंज्वाय करुंगी।

10. एक इंटरव्यू के दौरान छात्र से पूछा गया की तुमसे 8 आसान सवाल पूछा जाए कि, एक कठिन सवाल।

छात्र बिना समय बिताए बोलता है एक कठिन क्या, कठिनतम सवाल पूछिए। तो उससे पूछा जाता है- 

दिन पहले होता है कि रात? 

और छात्र तुरंत जवाब देता है- दिन।

तो उससे पूछा जाता है- कैसे?

तो छात्र बोलता है मैंने आपके एक ही कठिन सवाल का जवाब देने का आपसे बोला था,

और वह इंटरव्यू में सलेक्ट कर लिया जाता है।

अंत में सबसे मस्त सवाल। ये इंटरव्यू में नहीं लिखित में पूछा गया था।

हिम्मत क्या है? (what is called courage?)

और एक लड़के ने इसका बहुत सारे पेज में P.T.O लिखते हुए अंतिम पेज में जवाब दिया,

ये है हिम्मत।(This is called courage)

0 comments:

Post a Comment