‼ करेंट अफेयर्स सारांश: 11 अगस्त 2016‼
• जिसे हाल ही में केन्द्रीय रेशम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया: के एम हनुमानथरयप्पा
• अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने हाल ही में युद्ध अपराध हेतु बांग्लादेश के जिस पूर्व सांसद को मौत की सजा सुनायी: सखावत हुसैन
• 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वस्त्र मंत्रालय 9 अगस्त् से लेकर 15 अगस्तू 2016 तक देश भर में 70 स्थानों पर महोत्स व का आयोजन कर रहा है. जिसका नाम है: आजादी के रंग
• टाटा केमिकल्स ने अपने यूरिया कारोबार को जिस कंपनी को बेचने की हाल ही में घोषणा की: यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
• जिस व्यक्ति को एसबीआई ने अपना मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया: दिनेश कुमार खरे
• हीरो मोटोकॉर्प ने जिसको पुन: अपना चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया: पवन मुंजाल
• हाल ही में चर्चा में रहा कुडनकुलम परमाणु पवार प्लांट जिस देश की तकनीकी सहायता से बनाया गया: रूस
• लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वर्ष 2016-17 के लिए लोकसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन किया है. इसका अध्यक्ष जिसे बनाया गया: डी पी कामत
• शास्त्रीय संगीत के जिस गायिका को भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में श्रद्धांजलि दी जाएगी: एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
• कजाकस्तान के तैराक दिमित्री बलान्डिन ने रियो ओलम्पिक में तैराकी की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक
• नासा ने मंगल मिशन पर बस्तियां विकसित करने के लिए जितने कंपनियों का चयन किया है: 6
• वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी दिवस का विषय था: स्वदेशी लोगों को शिक्षा का अधिकार
• लोकसभा द्वारा 10 अगस्त 2016 को पारित किये गये कराधान (संशोधन) विधेयक 2016 द्वारा जिस कानून में संशोधन किया जायेगा: आयकर अधिनियम,1961 एवं सीमा शुल्क अधिनियम, 1975
• नीति आयोग ने ऊर्जा डाटा पर पोर्टल बनाने हेतु हाल ही में जिस देश के ऊर्जा सूचना प्रशासन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया:अमेरिका
• हाल ही में राष्ट्र को समर्पित की गयी कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना जिस राज्य में स्थित है: तमिलनाडु
0 comments:
Post a Comment