Sunday, October 23, 2016

Gharelu Upaya- चींटी भागने के घरेलू उपाय

By

आइये जाने चींटी भागने के घरेलु उपाये


1 चीनी के डब्बे में 2 - 3 लॉन्ग रख दीजिये डब्बे में चींटी नही लगेगी|
2 चींटी को भगाने के लिए चीनी या मीठी की चीजों के बर्तन में नींबू का छिलका डाल दें। आप चाहे तो निम्बू के छिलके को सुखाकर भी रख सकती है, बस इसमे से निम्बू की खुशबू आनी चाहिये |
3 तेज पत्ता की खुशबू चीटियों को सहन नही होती , चीनी के डब्बे में एक तेज पत्ता डालकर रखे डब्बे में चींटी नही लगेगी|
4 दालचीनी और काली मिर्च का पाउडर भी चींटियों को दूर रखता हैं।
5 सिरके की खुशबू भी चीटियों को बिल्कुल नहीं पसंद है। इसलिए जिस जगह पर मीठी चीजें रखी हों वहां पर सिरके से पोछा लगा दीजिए। उसके बाद कम से कम एक हफ्ते तक चीटियां उस जगह की ओर नहीं जाएंगी।

0 comments:

Post a Comment