Friday, September 9, 2016

विदेश घूमने गए और आपके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट खो जाये तो क्या करे ?

By

Knowledgeable Post

अगर आप विदेश घूमने गए हैं। वहां आपके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट खो जाते हैं, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, जिससे फॉरेन ट्रिप में आपका फन कहीं कम न हो जाएं। कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख परेशानियों से बच सकते हैं...    
Knowledgeable Post
अगर पासपोर्ट हो जाए गुम...
अगर विदेश में पासपोर्ट गुम या फिर चोरी हो जाए, तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराए। उसके बाद उस देश में मौजूद भारतीय दूतावास से संपर्क करें। वहां से आपको टेंपररी पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा। जहां भी आप जा रहे हैं उस देश की एंबेसी का नंबर और पता अपने पास जरूर रखें। भारतीय एंबेसी का पता और नंबर इस साइट www.archive.india.gov.in/overseas/embassy_detail.php? type=IE से भी ढूंढ़ सकते हैं। खो जाए इंश्योरेंस पेपर, तो... सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर लॉगइन करने की कोशिश करें या उस देश में कंपनी से जुडे़ शख्स से संपर्क करें। इसके लिए ट्रैवल से पहले ही आपको अपने साथ इससे जुडे़ कॉन्टैक्ट नंबर रखने होंगे। अगर आपको नाम, पॉलिसी नंबर जैसी बुनियादी जानकारी है और उसे आप कंपनी को उपलब्ध कराते हैं, तो कंपनी आपको ईमेल से डॉक्यूमेंट्स भेज सकती है।
 
सामान चोरी होने पर
अगर एयरलाइन ने आपका सामान गुम कर दिया है, तो बैगेज रिक्लेम एरिया छोड़ने से पहले एयरलाइन के हेल्प डेस्क से संपर्क करें। अगर 7 दिनों के भीतर आपके सामान का पता नहीं चलता है और आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस है, इसमें सामान के नुकसान को भी कवर है, तो आप इसके
लिए मुआवजे का दावा भी कर सकते हैं।
 
क्रेडिट कार्ड खोने पर
अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो गया है, तो सबसे पहले बैंक को कॉल कर इसे ब्लॉक कराएं। वीजा काड्र्स का ग्लोबल हेल्पलाइन नंबर www.visa.co.in/ personal/benefits/lostyour card.shtml से हासिल कर सकते हैं।
 
आपदा में फंस जाएं तो
अगर आप राजनीतिक या सामाजिक संकट के कारण किसी देश में फंस जाते हैं, तो आप उस देश में मौजूद भारतीय एंबेसी को फोन करके वहां से वापस लाने के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम कराया जा सकता है। ऐसी हालत में किसी होटल में शरण लें।


0 comments:

Post a Comment