Friday, August 19, 2016

Most Secure Car In The World- कुछ कारे ऐसी भी हैं जिन पर मिशाइल का कोई असर नही होता

By

 Most Secure Car In The World- कुछ कारे ऐसी भी हैं जिन पर मिशाइल का कोई असर नही होता

कार तो हम सब ने देखी है और सफ़र भी किया है पर कुछ कारे ऐसी भी हैं जिन पर मिशाइल का कोई असर नही होता. कुछ ऐसी ही कारे हैं जिसमे प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति‍, रॉयल फैमली, सफ़र करतीं है ये कारे करोड़ो की है बुलटप्रूफ होने के साथ-साथ ये मि‍साइल से भी बचाती हैं ऐसी बुहत सारी खाशियत है जानिए क्या है वो…

1.प्रणव मुखर्जी (भारत के राष्‍ट्रपति‍)

भारत के राष्‍ट्रपति‍ प्रणव मुखर्जी मर्सडीज बेंज S-600 पुलमैन गार्ड में सफर करते हैं। इस कार के मुकाबले की देश में कोई कार नहीं है इस कार को बनाने में 1 साल लगा है

खाशियत…

इसे बनाने के लिए स्पेशल स्टील जो गाड़ी को बुलट प्रूफ बनाता है का इस्तेमाल किया गया है जो बम, ग्रनेट से राष्‍ट्रपति‍ को सुरक्षा प्रदान करता है कार में सेटेलाइट और जैमर की सुविधा है मर्सिडीज बेंज विशेष एयर सर्कुलेशन सिस्टम है। इसकी मदद से कार में अंदर बैठे हुए लोगों को उस स्थिति में भी ताजा हवा मिलेगी जब आसपास जहरीली गैस मौजूद हो। इस कार की कीमत 12 करोड़ है
 presidentMost Secure Car In The World- कुछ कारे ऐसी भी हैं जिन पर मिशाइल का कोई असर नही होता

2.नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री)…

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BMW 7 सीरि‍ज 760Li सि‍क्‍युरि‍टी एडि‍शन में सफर करते हैं। जो हैंडगन और AK-47 से होने वाले हमले से बचाती है।

खाशियत…

इस कार की खाशियत ये है कि यह कार पूरी तरह से VR7 ग्रेड ब्‍लास्‍टि‍क प्रोटेक्‍शन और पार्ट्स से बनी है। इसका केबि‍न गैस हमले के दौरान अपने आप गैस-सेफ चैंबर में बदल जाता है। साथ ही इसमें बैकअप ऑक्‍सीजन टैंक लगा हुआ है।इसमें सेल्‍फ सीलिंग फ्यूल टैंक है जो कि‍सी भी परि‍स्‍थि‍ति‍ में नहीं फटेगा। इसमें अलावा इसमें फायर-फाइटिंग सि‍स्‍टम, इमर्जेंसी एग्जिट और ठोस बुलेट प्रूफ विंडो है। इसमें नीचे माइंस और बम से बचने के लिए कवच लगा है इस कार में एडवांस हीट सेंसर है जो बम और मिशाइल से बचाता है मोदी की कार की कीमत 5 करोड़ है
modiMost Secure Car In The World- कुछ कारे ऐसी भी हैं जिन पर मिशाइल का कोई असर नही होता

3.ओबामा (अमेरिका के राष्‍ट्रपति‍)

अमेरिका के राष्‍ट्रपति‍ बराक ओबामा लिमोजिन स्टाइल कैडि‍लैक वन में सफ़र करते है जो पूरी तरह से सुरक्षित है इसकी कीमत 8 करोड़ है

खाशियत…

ये कार टि‍टेनि‍यम, केरानि‍क, स्‍टील और एल्‍यूमिनि‍यम से बनी है इस कार में 8 इंच ठोस कवच डोर लगे हैं। इस कार में प्रेसि‍डेंट के ब्‍ल्‍ड टाइप का बैंक और ऑक्‍सि‍जन सप्‍लाई सि‍स्‍टम लगा है।इसके साथ-साथ एडवांस फायर-फाइटिंग सि‍स्‍टम, नाइट-वि‍जन कैमरा और टि‍यर गैस कैनन लगे हैं। और साथ में सैटेलाइट फोन भी है
Most Secure Car In The World- कुछ कारे ऐसी भी हैं जिन पर मिशाइल का कोई असर नही होता

4.शी जिनपिंग (चीन के राष्‍ट्रपति‍)

शी जिनपिंग दुनि‍या की सबसे महंगी कारों में से एक हॉन्‍क्‍वी लि‍मोजि‍न में चलते हैं। हॉन्‍क्‍वी को अंग्रेजी में ‘रेड फ्लैग’ कहते हैं। ये कार 5.2 करोड़ की है
Most Secure Car In The World- कुछ कारे ऐसी भी हैं जिन पर मिशाइल का कोई असर नही होता

5.एलि‍जाबेथ- II (इंग्‍लैंड की महारानी)

महारानी एलि‍जाबेथ- II बेंटले की स्‍टेट लिमोजि‍न में सफर करती हैं। ये दुनिया की सबसे महंगी कारों मे से एक है वे पहली रॉयल मैंबर हैं जो इस कार में सफर कर रही हैं। इस कार के दरवाज़े 90डिग्री एंगल पर खुलते है ताकि महारानी को कोई परेशानी न हो. इसकी कीमत 10 करोड़ है

खाशियत…

इस कार में पैरानोमि‍क ग्‍लास लगे हैं ताकि‍ लोग महारानी को आसानी से देख सकें। कार के प्रत्‍येक बॉडी पैनल और ग्‍लास का पीस बुलेट प्रूफ है।
ellizabeth

6.किंग भूमि‍बोल अदुल्‍यदेज (थाईलैंड के किंग)

थाईलैंड के किंग भूमि‍बोल और उनकी रॉयल फैमि‍ली ने मेबैक 62 लि‍मोजि‍न में सफ़र करते है इसकी कीमत 3.3 करोड़ है सुरक्षा कारणों की वजह से इसके फीचर्स का खुलासा नहीं कि‍या गया है।
king of thailand

7.पोप फ्रांसेस (वेटि‍कन के पोप)

वेटि‍कन के पोप फ्रांसेस भी स्‍टाइलि‍श कार मर्सडीज-बेंज एम-क्‍लास में चलते हैं। मर्सडीज-बेंज की एम क्‍लास लग्‍जरी एसयूवी को पोप के लि‍ए डि‍जाइन कि‍या गया है। इस कार को ‘पोप मोबाइल’ कहा जाता है। इस कार की कीमत 3.4 करोड़ है

खाशियत…

पोप कार में एक बड़ा बुलेट प्रूफ ग्‍लास पैनल बनाया गया है तथा इसे डिमांड वाइट पेंट से डि‍जाइन कि‍या गया है।…
pope-car-1-660

0 comments:

Post a Comment