Start Up India Campaign Important Facts
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत की है। जानते हैं इसकी प्रमुख बातें:…….
स्टार्ट अप के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन सिस्टम रहेगा। यानी तीन साल तक इंस्पेक्शन के लिए कोई सरकारी अधिकारी नहीं आएगा।
- स्टार्ट अप के लिए ऐप्लीकेशन और वेब पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इसमें एक साधारण फॉर्म होगा जिससे रजिस्ट्रेशन आसान बनेगा।
- स्टार्ट अप के पेटेंट ऐप्लीकेशन जमा करने की फीस में 80 प्रतिशत की कटौती।
- स्टार्ट अप के लिए एग्जिट की व्यवस्था भी बनेगी। 90 दिनों के भीतर आसान और तेज एग्जिट व्यवस्था शुरू की जाएगी।
- स्टार्ट अप एग्जिट व्यवस्था के लिए संसद में बिल भी लाया जाएगा।
- अपनी संपति बेचकर स्टार्ट अप में पैसा लगाए तो उसे छूट मिलेगी।
- तीन साल तक स्टार्ट अप में टैक्स छूट मिलेगी।
- इनोवेशन को राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड देने का विचार चल रहा है।
- पीपीपी मॉडल भी इसमें शामिल किए गए हैं।
- बायोटेक्नॉलोजी को बढ़ावा देने की जरूरत है। 7 नए रिसर्च सेंटर्स शुरू करने की तैयारी है जिसके लिए सरकार 100 करोड़ देगी।
- महिलाओं को स्टार्ट अप के लिए विशेष व्यवस्था।
- स्टार्ट अप की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ का फंड ऑफ फंड बनाया जाएगा।
- स्टार्ट अप्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड लेकर आएंगे।
- स्टार्ट अप शुरू करने वालों को कैपिटल गेन टैक्स की छूट मिलेगी।
- अटल इनावेशन मिशन की स्थापना की जाएगी जिसका उद्देश्य प्रतिभा को बढ़ावा देना।
- इन्क्यूबेशन को बढ़ावा दिया जाएगा देना और उन्हें मजबूत किया जाएगा।
- छात्रों के लिए इनोवेशन के कोर्स शुरू किए जाएंगे और 5 लाख स्कूलों में 10 लाख बच्चों पर फोकस कर इसे बढ़ावा दिया जाएगा।
- इन्क्यूबेटर ग्रैड चैलेंज जिसमें सरकार 10 ऐसे इन्क्यूबेटर की पहचान करेगी जिनमें वर्ल्ड क्लास बनने की क्षमता है उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी
Important Facts Related to Start Up India
- Compliance regime based on self certification
- Startup India hub
- Simplifying the startup process
- Patent protection
- Funds of funds with a corpus of Rs 10,000 crore
- Credit Guarantee Fund
- Exemption from Capital Gains Tax
- Tax exemption for startups
- Tax exemption on investments above Fair Market Value
- Startup fests
- Launch of Atal Innovation Mission
- Setting up of 35 new incubators in institutions
- Setting up of 7 new research parks
- Innovation focused programmes for students
- Promote entrepreneurship in biotechnology
- Panel of facilitators to provide legal support and assist in filing of patent application
- 80% rebate on filing patent applications by startups
- Relaxed norms of public procurement for startups
- Faster exits for startups
- स्टार्ट अप के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन सिस्टम रहेगा। यानी तीन साल तक इंस्पेक्शन के लिए कोई सरकारी अधिकारी नहीं आएगा।
- स्टार्ट अप के लिए ऐप्लीकेशन और वेब पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इसमें एक साधारण फॉर्म होगा जिससे रजिस्ट्रेशन आसान बनेगा।
- स्टार्ट अप के पेटेंट ऐप्लीकेशन जमा करने की फीस में 80 प्रतिशत की कटौती।
- स्टार्ट अप के लिए एग्जिट की व्यवस्था भी बनेगी। 90 दिनों के भीतर आसान और तेज एग्जिट व्यवस्था शुरू की जाएगी।
- स्टार्ट अप एग्जिट व्यवस्था के लिए संसद में बिल भी लाया जाएगा।
- अपनी संपति बेचकर स्टार्ट अप में पैसा लगाए तो उसे छूट मिलेगी।
- तीन साल तक स्टार्ट अप में टैक्स छूट मिलेगी।
- इनोवेशन को राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड देने का विचार चल रहा है।
- पीपीपी मॉडल भी इसमें शामिल किए गए हैं।
- बायोटेक्नॉलोजी को बढ़ावा देने की जरूरत है। 7 नए रिसर्च सेंटर्स शुरू करने की तैयारी है जिसके लिए सरकार 100 करोड़ देगी।
- महिलाओं को स्टार्ट अप के लिए विशेष व्यवस्था।
- स्टार्ट अप की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ का फंड ऑफ फंड बनाया जाएगा।
- स्टार्ट अप्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड लेकर आएंगे।
- स्टार्ट अप शुरू करने वालों को कैपिटल गेन टैक्स की छूट मिलेगी।
- अटल इनावेशन मिशन की स्थापना की जाएगी जिसका उद्देश्य प्रतिभा को बढ़ावा देना।
- इन्क्यूबेशन को बढ़ावा दिया जाएगा देना और उन्हें मजबूत किया जाएगा।
- छात्रों के लिए इनोवेशन के कोर्स शुरू किए जाएंगे और 5 लाख स्कूलों में 10 लाख बच्चों पर फोकस कर इसे बढ़ावा दिया जाएगा।
- इन्क्यूबेटर ग्रैड चैलेंज जिसमें सरकार 10 ऐसे इन्क्यूबेटर की पहचान करेगी जिनमें वर्ल्ड क्लास बनने की क्षमता है उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी
“स्टार्ट अप इंडिया की प्रमुख बातें
“स्टार्ट अप इंडिया की प्रमुख बातें
0 comments:
Post a Comment